रूस : नाटक में आतंकवाद की वकालते करने की आरोपी नाटककार के खिलाफ सुनवाई शुरू |

रूस : नाटक में आतंकवाद की वकालते करने की आरोपी नाटककार के खिलाफ सुनवाई शुरू

रूस : नाटक में आतंकवाद की वकालते करने की आरोपी नाटककार के खिलाफ सुनवाई शुरू

:   Modified Date:  May 20, 2024 / 05:42 PM IST, Published Date : May 20, 2024/5:42 pm IST

तल्लिन (एस्टोनिया), 20 मई (एपी) रूस की एक अदालत ने एक नाटक में आतंकवाद की वकालत करने की आरोपी एक थिएटर निर्देशक और एक नाटककार के खिलाफ सोमवार को सुनवाई शुरू की।

रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला किए जाने के बाद से कथित तौर पर असंतोष की आवाज को दबाने की यह सबसे ताजा घटना है।

मशहूर थिएटर निर्देशक झेन्या बर्कोविच और नाटककार स्वेतलाना पेट्रीचुक एक साल से अधिक समय से जेल में हैं।

अधिकारियों का दावा है कि इनका नाटक ‘‘फिनिस्ट, द ब्रेव फाल्कन’’ आतंकवाद को उचित ठहराता है, जो रूस में एक अपराध है और इसके दोषी को सात साल तक की सजा हो सकती है।

बर्कोविच और पेट्रीचुक ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बार-बार खारिज किया है।

बर्कोविच ने सोमवार को अदालत को बताया कि उन्होंने आतंकवाद को रोकने के लिए नाटक का मंचन किया और पेट्रीचुक ने भी उनकी दलील से सहमति जताई।

आरोपी महिलाओं के वकीलों ने अदालत को बताया कि नाटक को रूसी संस्कृति मंत्रालय का समर्थन प्राप्त था और इसने ‘गोल्डन मास्क’ पुरस्कार जीता, जो रूस का सबसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय थिएटर पुरस्कार है।

बर्कोविच और पेट्रीचुक के खिलाफ मामले पर रूस में आक्रोश देखने को मिला था और उनकी रिहाई की मांग के लिए चलाए गए अभियान में फिल्म जगत की कई मशहूर हस्तियों समेत 16,000 से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर किये थे।

एपी शफीक दिलीप मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)