स्कॉटलैड यार्ड ब्रिटिश सांसद की हत्या की इस्लामिक आतंकवाद से संबंध की जांच करेगी |

स्कॉटलैड यार्ड ब्रिटिश सांसद की हत्या की इस्लामिक आतंकवाद से संबंध की जांच करेगी

स्कॉटलैड यार्ड ब्रिटिश सांसद की हत्या की इस्लामिक आतंकवाद से संबंध की जांच करेगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : October 16, 2021/8:07 pm IST

(अदिति खन्ना)

लंदन, 16 अक्टूबर (भाषा) लंदन महानगर पुलिस ‘स्कॉटलैंड यार्ड’ ने शनिवार को कहा कि कंजर्वेटिव सांसद डेविड एमेस की हत्या को वह आतंकवादी हमला मानकर जांच कर रही है और चाकू से किए गए हमले के इस्लामिक आतंकवाद से संभावित संबंध का भी पता लगाया जा रहा है।

इस हमले से ब्रिटेन स्तब्ध है और निर्वाचन क्षेत्रों में कार्यों के लिए जाने वाले सांसदों की सुरक्षा की समीक्षा करने की मांग शुरू हो गई है।

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य 69 वर्षीय एमेस की शुक्रवार को चाकू से किए गए हमले में मौत हो गई थी। यह हत्या उस समय की गई जब वह एसेक्स के ली ऑन सी के बेलफेयर मेथडिस्ट चर्च में अपने सहयोगियों के साथ बैठक कर रहे थे।

इस मामले में 25 वर्षीय ब्रिटिश नागरिक को गिरफ्तार किया गया है और माना जा रहा है कि वह सोमालियाई मूल का है। आरोपी को दक्षिण पूर्व इंग्लैंड के एसेक्स पुलिस थाने में हिरासत में रखा गया है।

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और विपक्षी लेबर नेता सर केर स्टार्मर ने शनिवार सुबह लेह ऑन सी में स्थित बेलफेयर्स मेथडिस्ट चर्च में, घटना स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की।

महानगर पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘आतंकवाद रोधी पुलिसिंग के लिए वरिष्ठ राष्ट्रीय समन्वयक, उप सहायक आयुक्त डीन हेडन ने घटना को आतंकवादी गतिविधि घोषित किया। शुरूआती जांच में यह खुलासा हुआ है इसके लिए संभवत: इस्लामी चरमपंथ से प्रेरणा मिली थी।’’

बयान में कहा गया, ‘‘25 वर्षीय एक व्यक्ति को हत्या के संदेह में मौके से गिरफ्तार किया गया। इस समय वह एसेक्स पुलिस थाने में हिरासत में हैं। जांच की कड़ी में अधिकारी लंदन के इलाके में दो स्थानों की तलाशी ले रहे हैं।’’

महानगर पुलिस ने बताया, ‘‘माना जा रहा है कि आरोपी ने अकेले घटना को अंजाम दिया और हम इस मामले में फिलहाल किसी और की तलाश नहीं कर रहे हैं। हालांकि, परिस्थितियों की जांच जारी है।’’

जांच का नेतृत्व महानगर पुलिस की आतंकवाद रोधी कमान के साथ-साथ पूर्वी क्षेत्र विशेषज्ञ अभियान इकाई और एसेक्स पुलिस कर रही है। साथ ही पुलिस ने किसी भी प्रत्यक्षदर्शी को वीडियो फुटेज के साथ जांच में सहयोग के लिए आगे आने का आग्रह किया है।

ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने संसद सदस्यों की सुरक्षा समीक्षा की घोषणा की है। पटेल ने अपनी पार्टी के दिवंगत सहकर्मी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, ‘‘वह सभी के लिए उपलब्ध थे और अपना काम करते हुए मारे गए जिससे वह प्यार करते थे।’’

पटेल ने इसके साथ ही कहा, ‘‘हम अपना काम जारी रखेंगे, हम खुले समाज और लोकतंत्र में रहते हैं। हम किसी व्यक्ति या किसी प्रेरणा के आगे नहीं डरेंगे…जो हमें अपना काम करने से रोकना चाहते हैं।’’

इससे पहले प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी दिवंगत सांसद को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें ‘‘राजनीति का सबसे दयालु, अच्छे और भद्र लोगों में से एक’’ करार दिया।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers