इंडोनेशिया के पापुआ में दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान, उड़ान दल की खोज जारी |

इंडोनेशिया के पापुआ में दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान, उड़ान दल की खोज जारी

इंडोनेशिया के पापुआ में दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान, उड़ान दल की खोज जारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : September 15, 2021/4:12 pm IST

जकार्ता (इंडोनेशिया), 15 सितंबर (एपी) इंडोनेशिया के पूर्व में स्थित पापुआ प्रान्त के पहाड़ी जंगलों में बुधवार को एक छोटा मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हवाई तलाश में ‘रिमबुन एयर’ के विमान का पता चलने के बाद अधिकारियों ने दुर्घटना की पुष्टि की।

तिमिका बचाव एजेंसी के प्रमुख जॉर्ज लियो मर्सी रनदंग ने बताया कि उड़ान दल के तीन सदस्यों की स्थिति का पता लगाने और उन्हें निकालने के लिए उस इलाके में एक खोजी और बचाव दल को भेजा गया है। इससे पहले परिवहन मंत्रालय ने कहा था कि विमान के उड़ान भरने के 50 मिनट बाद ही स्थानीय अधिकारियों का ‘ट्विन ओट्टर 300’ से संपर्क टूट गया था।

विमान नाबरे जिले से जाया जिला की ओर जा रहा था और उस पर निर्माण सबंधी सामग्री लदी थी। रनदंग ने बताया कि सुबह मौसम साफ था लेकिन बाद में जब विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ तब आकाश में बादल छाये थे। हवाई मार्ग से की गई खोज से पता चला है कि मालवाहक विमान इंतन जाया में दुर्घटनग्रस्त हुआ और नष्ट हो गया।

एपी यश पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers