फिलीपीन में नौका में आग लगने से सात लोगों की मौत |

फिलीपीन में नौका में आग लगने से सात लोगों की मौत

फिलीपीन में नौका में आग लगने से सात लोगों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : May 23, 2022/11:05 am IST

मनीला, 23 मई (एपी) फिलीपीन में 130 से अधिक लोगों को उत्तर-पूर्वी प्रांत क्वेजोन ले जा रही एक नौका में सोमवार सुबह आग लगने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। तटरक्षक बल ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ज्यादातर यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को बचा लिया गया है।

पोलिलियो द्वीप से क्वेजोन जा रही एम/वी मेरक्राफ्ट-2 में आग लगने से कम से कम चार लोग लापता हो गए।

तटरक्षक बल के अधिकारियों ने बताया कि 134 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों में से ज्यादातर को आग लगने के कारण पानी में कूदना पड़ा। हालांकि, इलाके में तैनात जहाजों ने उन्हें बचा लिया।

अधिकारियों के मुताबिक, ऐसा प्रतीत होता है कि आग नौका के इंजन कक्ष में भड़की होगी। उन्होंने बताया कि नौका के मलबे को तट तक लाया गया है।

तटरक्षक बल द्वारा जारी तस्वीरों में नौका से आग की लपटें और धुआं उठता नजर आ रहा है। इसमें स्ट्रेचर पर घायल लोगों को एम्बुलेंस में ले जाते हुए और एक बचावकर्ता को बेहोश हो चुके एक व्यक्ति को बचाने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है।

एपी गोला पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)