ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, विपक्षी दल ने प्रारंभ किया चुनाव प्रचार |

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, विपक्षी दल ने प्रारंभ किया चुनाव प्रचार

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, विपक्षी दल ने प्रारंभ किया चुनाव प्रचार

:   Modified Date:  May 23, 2024 / 04:23 PM IST, Published Date : May 23, 2024/4:23 pm IST

लंदन ,23 मई (भाषा) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, उनकी कंजर्वेटिव पार्टी के सहयोगियों तथा विपक्षी दल लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर ने बृहस्पतिवार को आम चुनाव के लिए उत्साहपूर्वक प्रचार प्रारंभ किया।

सुनक ने देश में महज छह सप्ताह बाद चार जुलाई को आम चुनाव कराने की घोषणा एक दिन पहले ही की थी

भारतीय मूल के नेता सुनक (44) ने बुधवार शाम बारिश के बीच 10 डाउनिंग स्ट्रीट की सीढ़ियों से अपने भाषण से देश के राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी।

प्रधानमंत्री ने चुनाव के लिए ‘‘स्पष्ट योजना, साहसिक कदम, सुरक्षित भविष्य’’ का नारा दिया है। उन्होंने पूर्वी लंदन में एक प्रचार कार्यक्रम की शुरुआत की।

उन्होंने कहा, ‘‘अगले कुछ सप्ताह तक मैं प्रत्येक वोट के लिए संघर्ष करूंगा।’’

बारिश में भीगते हुए चुनाव की घोषणा करने का कारण पूछे जाने पर सुनक ने कहा कि यह दर्शाता है कि वह ‘‘प्रतिकूल समय में पीछे हटने वाला नेता नहीं हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने देश की परंपराओं में बहुत विश्वास करता हूं और जब प्रधानमंत्री इस तरह के महत्वपूर्ण बयान देते हैं तो वे डाउनिंग स्ट्रीट की सीढ़ियों से देते हैं, फिर चाहे बारिश हो या तेज धूप। मैं उन परंपराओं में विश्वास करता हूं और इसीलिए मैंने ऐसा किया।’’

विपक्षी दल लेबर पार्टी के नेता स्टार्मर ने अपने अभियान की शुरुआत ‘परिवर्तन’ शब्द के साथ की।

उन्होंने कहा, ‘‘चार जुलाई को आपके पास विकल्प है। साथ मिलकर हम अराजकता को रोक सकते हैं। हम ब्रिटेन का पुनर्निर्माण शुरू कर सकते हैं और अपने देश को बदल सकते हैं।’’

भाषा शोभना सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)