मालदीव में मुइज्जू के नेतृत्व वाली पीपुल्स नेशनल कांग्रेस में छह निर्दलीय सदस्य शामिल हुए |

मालदीव में मुइज्जू के नेतृत्व वाली पीपुल्स नेशनल कांग्रेस में छह निर्दलीय सदस्य शामिल हुए

मालदीव में मुइज्जू के नेतृत्व वाली पीपुल्स नेशनल कांग्रेस में छह निर्दलीय सदस्य शामिल हुए

:   Modified Date:  April 24, 2024 / 08:32 PM IST, Published Date : April 24, 2024/8:32 pm IST

माले, 24 अप्रैल (भाषा) मालदीव में हाल में हुए संसदीय चुनाव में चुने गये छह निर्दलीय सदस्य बुधवार को सत्तारूढ़ दल पीपुल्स नेशनल कांग्रेस (पीएनसी) में शामिल हो गये जिससे राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के नेतृत्व वाली इस पार्टी की संसद में स्थिति और मजबूत हो गई।

पीएनसी ने रविवार को हुए चुनाव में 93 में से 66 सीट पर जीत हासिल की थी, जबकि उसके गठबंधन सहयोगियों मालदीव नेशनल पार्टी (एमएनपी) ने एक और मालदीव डेवलपमेंट अलायंस (एमडीए) ने दो सीट पर जीत दर्ज की थी।

इस तरह पीएनसी और उसके सहयोगी दलों को संसद (पीपुल्स मजलिस) में दो-तिहाई से अधिक बहुमत हासिल हुआ था।

छह निर्दलीय सदस्य एक समारोह में पीएनसी में शामिल हुए।

संसदीय चुनावों में पीएनसी के ‘‘प्रचंड़ बहुमत’’ हासिल करने को उनकी चीन समर्थक विदेश नीति के मजबूत समर्थन के रूप में देखा जा रहा है।

भारत और चीन ने हिंद महासागर में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस द्वीपसमूह राष्ट्र में चुनाव के नतीजों पर करीबी नजर रखी।

समाचार पोर्टल ‘सन डॉटएमवी’ की खबर के अनुसार पीएनसी के एक प्रवक्ता ने बुधवार को इस बात की पुष्टि की कि छह निर्दलीय सदस्य मंगलवार को पीएनसी में शामिल हुए।

संसद के नवनिर्वाचित सदस्यों को 28 मई को शपथ ग्रहण दिलायी जाएगी।

भारत समर्थक नेता माने जाने पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह की पार्टी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) को केवल 15 सीट पर जीत मिली थी।

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)