चीन के शियान शहर में तीन सप्ताह के लॉकडाउन के बाद कुछ पाबंदियां हटाई गईं |

चीन के शियान शहर में तीन सप्ताह के लॉकडाउन के बाद कुछ पाबंदियां हटाई गईं

चीन के शियान शहर में तीन सप्ताह के लॉकडाउन के बाद कुछ पाबंदियां हटाई गईं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : January 16, 2022/6:54 pm IST

बीजिंग, 16 जनवरी (एपी) चीन के शियान शहर में कोरोना वायरस के स्थानीय प्रसार को रोकने के इरादे से लगाया गया तीन सप्ताह का लॉकडाउन खत्म होने के बाद पाबंदियां हटनी शुरू हो गई हैं। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।

सरकार के स्वामित्व वाले प्रसारक सीसीटीवी ने रविवार को एक खबर में शियान के अधिकारियों के संवाददाता सम्मेलन का हवाला देते हुए पाबंदियां हटाए जाने के बारे में जानकारी दी है।

उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे कुछ स्थानों पर लॉकडाउन पाबंदियां आंशिक या पूर्ण रूप से हटा ली गई हैं, जहां खतरा कम है। इसके तहत लोगों को रोजमर्रा की चीजें खरीदने के मकसद से सीमित समय के लिये घरों से बाहर निकलने की अनुमति दी गई है।

शहर में स्थानीय स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि के मद्देनजर 22 दिसंबर को कठोर लॉकडाउन लागू किया गया था। पिछले साल दिसंबर के बाद से शहर में संक्रमण के 2 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। अधिकारियों के अनुसार ये मामले कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप से संक्रमण के हैं।

एपी जोहेब नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers