राष्ट्रपति माइली की टिप्पणियों पर स्पेन ने अर्जेंटीना से अपना राजदूत वापस बुलाया |

राष्ट्रपति माइली की टिप्पणियों पर स्पेन ने अर्जेंटीना से अपना राजदूत वापस बुलाया

राष्ट्रपति माइली की टिप्पणियों पर स्पेन ने अर्जेंटीना से अपना राजदूत वापस बुलाया

:   Modified Date:  May 21, 2024 / 10:25 PM IST, Published Date : May 21, 2024/10:25 pm IST

ब्यूनस आयर्स, 21 मई (एपी) दो ऐतिहासिक सहयोगियों स्पेन और अर्जेंटीना के बीच राजनयिक संकट मंगलवार को तब और बढ़ गया जब स्पेन ने ब्यूनस आयर्स से अपने राजदूत को वापस बुला लिया।

वहीं, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली ने इस कदम की आलोचना करते हुए इसे ‘एक अहंकारी समाजवादी की बकवास’ करार दिया।

स्पेन ने कहा कि वह मैड्रिड में रविवार की रैली में राष्ट्रपति माइली द्वारा की गई टिप्पणियों के जवाब में आधिकारिक तौर पर अर्जेंटीना से अपने राजदूत को हटा रहा है, जहां उन्होंने स्पेनिश प्रधानमंत्री की पत्नी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और समाजवाद को ‘शापित और कैंसरकारी’ बताया था।

स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि अर्जेंटीना में स्पेन के राजदूत ‘‘मैड्रिड में रुकेंगे।’’

उन्होंने कहा कि अर्जेंटीना में राजदूत नहीं होगा।

माइली ने गुस्से में प्रतिक्रिया देते हुए स्थानीय ‘ला नेसिन’ समाचार चैनल को बताया कि स्पेनिश निर्णय ‘एक अहंकारी समाजवादी की बकवास का नमूना’ है। उन्होंने कहा, ‘‘समाजवादी कुछ भी करने में सक्षम हैं।’’

एपी संतोष पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)