स्पेन ने पेगासस के इस्तेमाल मामले की जांच पारदर्शी तरीके से कराने का संकल्प लिया |

स्पेन ने पेगासस के इस्तेमाल मामले की जांच पारदर्शी तरीके से कराने का संकल्प लिया

स्पेन ने पेगासस के इस्तेमाल मामले की जांच पारदर्शी तरीके से कराने का संकल्प लिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : April 24, 2022/10:56 pm IST

मैड्रिड, 24 अप्रैल (एपी) स्पेन के अधिकारियों ने कैटलोनिया की स्वतंत्रता के दर्जनों समर्थकों के फोन विवादित जासूसी सॉफ्टवेयर से हैक किए जाने के आरोपों की जांच शुरू करने के साथ वादा किया है कि वे इस जांच को पूरी पारदर्शिता से करेंगे।

प्रेसीडेंसी और संसद से संबंध मामलों के मंत्री फेलिक्स बोलानोस ने रविवार को घोषणा की कि देश की खुफिया एजेंसी और विशेष संसदीय आयोग मामले की आंतरिक जांच कर रहे हैं तथा नतीजे साझा किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले की अलग से जांच स्पेन के लोकपाल से भी कराने की व्यवस्था की गई है ताकि यह दिखाया जा सके कि मैड्रिड में केंद्रीय अधिकारियों के पास ‘‘छिपाने को कुछ भी नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि सरकार अशांत पूर्वोत्तर कैटलोनिया के भविष्य के लिए अलगाववादियों से भी वार्ता करने को प्रतिबद्ध है।

गौरतलब है कि स्पेन की सरकार ने पेगासस सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से न तो इनकार किया है और न ही पुष्टि की है। उसने कहा है कि कोई भी निगरानी न्यायाधीशों की देखरेख में होती है।

एपी धीरज नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)