बच्चों को कोविड टीके की तीन खुराक देने पर मजबूत प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है फाइजर |

बच्चों को कोविड टीके की तीन खुराक देने पर मजबूत प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है फाइजर

बच्चों को कोविड टीके की तीन खुराक देने पर मजबूत प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है फाइजर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : May 24, 2022/4:22 pm IST

न्यूयॉर्क, 24 मई (एपी) फाइजर ने सोमवार को दावा किया कि पांच साल से कम उम्र के बच्चों को कंपनी के कोविड-रोधी टीके की तीन खुराक देने से उनमें मजबूत प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है।

अमेरिका में छोटे बच्चों को जल्द ही टीके की खुराक दिये जाने के बीच कंपनी का ये बयान सामने आया है।

फाइजर ने इस सप्ताह के बाद इन नतीजों को अमेरिकी नियामकों के पास जमा कराने की योजना बनायी है। अमेरिका में खाद्य एवं औषधि प्रशासन पहले ही छोटे बच्चों के लिए टीके की दो खुराक की पेशकश करने वाली प्रतिद्वंद्वी कंपनी मॉर्डना के आवेदन का मूल्यांकन कर रहा है।

नियामक ने अपने वैज्ञानिकों द्वारा एक या दोनों कंपनियों द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों पर सार्वजनिक बहस के लिए 15 जून की तारीख तय की है।

वर्तमान में अमेरिका में पांच साल से कम आयु के करीब एक करोड़ 80 लाख बच्चों को कोविड-रोधी टीके लगाए जाने का इंतजार है।

एपी

शफीक दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)