पाकिस्तान में तीन आतंकवादी, एक सैनिक मारा गया |

पाकिस्तान में तीन आतंकवादी, एक सैनिक मारा गया

पाकिस्तान में तीन आतंकवादी, एक सैनिक मारा गया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : August 14, 2021/5:22 pm IST

क्वेटा, 14 अगस्त (एपी) पाकिस्तान के अशांत दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में एक सुरक्षा बलों के गश्ती दल पर आतंकवादी हमले के बाद शनिवार को हुई मुठभेड़ में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया।

सेना ने एक बयान में कहा कि लोरलाई जिले में शाहरिग के निकट एक सुरक्षा वाहन पर आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी के बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ हुई। बयान में कहा गया है कि इस गोलीबारी के दौरान एक सैनिक मारा गया और दो अन्य घायल हो गए।

हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन बलूच अलगाववादी समूहों ने हाल के दिनों में अक्सर इस तरह के हमलों का दावा किया है।

ईरान और अफगानिस्तान की सीमा से लगा बलूचिस्तान खनिज और गैस समृद्ध है और इसकी स्वतंत्रता की मांग करने वाले समूहों द्वारा लगातार हमले किये जाते हैं। पाकिस्तानी तालिबान की भी वहां मौजूदगी है।

एपी अमित पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)