चीन और दक्षिण कोरिया के शीर्ष राजनयिकों ने करीबी संबंध मजबूत करने का संकल्प जताया |

चीन और दक्षिण कोरिया के शीर्ष राजनयिकों ने करीबी संबंध मजबूत करने का संकल्प जताया

चीन और दक्षिण कोरिया के शीर्ष राजनयिकों ने करीबी संबंध मजबूत करने का संकल्प जताया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : August 10, 2022/1:26 am IST

बीजिंग, नौ अगस्त (एपी) दक्षिण कोरिया और चीन के शीर्ष राजनयिकों ने मंगलवार को करीबी रिश्ते मजबूत करने का संकल्प जताया।

उन्होंने बीजिंग और अमेरिका के बीच गहरी होती प्रतिद्वंद्विता के बीच औद्योगिक आपूर्ति श्रृंखला को भी स्थिर रखने पर सहमति जताई है।

अमेरिका का लंबे समय से साझेदार दक्षिण कोरिया चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की मुखर होती विदेशी नीति के साथ संतुलन बनाने में मुश्किल का सामना कर रहा है। ताइवान के मुद्दे पर अमेरिका और चीन के बीच बढ़े तनाव ने स्थिति को और जटिल बना दिया है क्योंकि दक्षिण कोरिया की सरकार दोनों पक्षों के साथ सौहार्द्रपूर्ण संबंध कायम रखना चाहती है।

दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री पार्क जीन और चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने अलग-अलग बयानों में तीन दशक पुराने सफल वाणिज्यिक संबंधों के आधार पर रिश्तों को और मजबूत करने पर जोर दिया। दोनों नेताओं की पूर्वी चीनी शहर क्विंगडाओ में बैठक हुई।

एपी

धीरज शफीक

शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)