ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने अपना पहला ट्वीट 29 लाख डॉलर में नीलाम किया | Twitter CEO Jack Dorsey auctioned off his first tweet for $29 million

ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने अपना पहला ट्वीट 29 लाख डॉलर में नीलाम किया

ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने अपना पहला ट्वीट 29 लाख डॉलर में नीलाम किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : March 23, 2021/10:34 am IST

सैन फ्रांसिस्को, 23 मार्च (एपी) ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोर्सी ने अपने पहले ट्वीट का डिजिटल संस्करण 29 लाख अमेरिकी डॉलर में बेचा है।

इससे दो सप्ताह पहले उन्होंने अपनी पोस्ट की डिजिटल नीलामी करने की घोषणा की थी।

मार्च 2006 में किए गए ट्वीट में डोर्सी ने लिखा था, “जस्ट सेटिंग अप माय ट्विटर।”

‘वैल्युएबल्स बाय सेंट’ नामक डिजिटल मंच पर इस ट्वीट की नीलामी की गई और ब्रिज ओरेकल के सीईओ सीना एस्तावि ने इसे खरीदा। डिजिटल मंच ने इसकी जानकारी दी।

डोर्सी ने इस महीने ट्वीट कर बताया था कि नीलामी से हुई कमाई को बिटकॉइन में बदला जाएगा और गैर लाभकारी संस्था ‘गिव डायरेक्टलीज अफ्रीका रेस्पोंस’ को दिया जाएगा।

यह परमार्थ संस्था कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित अफ्रीकी परिवारों की वित्तीय सहायता के लिए काम कर रही है।

एपी यश धीरज

धीरज नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers