कराची में हुए दोहरे बम विस्फोट के दो मुख्य संदिग्ध मुठभेड़ में मारे गए : अधिकारी |

कराची में हुए दोहरे बम विस्फोट के दो मुख्य संदिग्ध मुठभेड़ में मारे गए : अधिकारी

कराची में हुए दोहरे बम विस्फोट के दो मुख्य संदिग्ध मुठभेड़ में मारे गए : अधिकारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : May 18, 2022/10:51 pm IST

कराची, 18 मई (भाषा) कराची में पिछले सप्ताह हुए दोहरे विस्फोट के दो मुख्य आरोपी पाकिस्तान के दक्षिणी शहर में हुई मुठभेड़ में मारे गए हैं। एक अधिकारी ने बुधवार को इस आशय की जानकारी दी।

सिंध आतंकवाद निरोधी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एजेंसी ने मौरीपुर में एक अभियान चलाया था, उसी दौरान दोनों आतंकवादी मारे गए।

अधिकारी ने बताया, ‘‘अली दिनो और नवाब दोनों ही कराची के सदर और बोल्टन बाजारों में हुई बम विस्फोट की घटनाओं में मुख्य संदिग्ध थे।’’

भीड़-भाड़ वाले सदर और बोल्टन बाजार में ये विस्फोट रिमोट कंट्रोल की मदद से किए गए थे। किसी समूह ने इन विस्फोटों की जिम्मेदारी नहीं ली है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘बोल्टन बाजार में हुए विस्फोट के मामले में एक संदिग्ध की पहचान हो गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए हम छापा मार रहे हैं।’’

उन्होंने बताया कि दिनो और नवाब सिंध के सुदूर क्षेत्र के किसी अज्ञात राष्ट्रवादी/अलगाववादी समूह से जुड़े हुए थे।

भाषा अर्पणा पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)