ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की पत्नी ने 'पार्टीगेट' प्रकरण के बीच माफी मांगी |

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की पत्नी ने ‘पार्टीगेट’ प्रकरण के बीच माफी मांगी

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की पत्नी ने 'पार्टीगेट' प्रकरण के बीच माफी मांगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : January 18, 2022/1:01 am IST

लंदन, 17 जनवरी (भाषा) ब्रिटेन में लॉकडाउन के दौरान पार्टी आयोजन को लेकर आलोचना का सामना कर रहे प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की पत्नी कैरी ने वर्ष 2020 के दौरान एक निजी कार्यक्रम में कोविड-19 लॉकडाउन के नियमों संबंधी क्षणिक चूक के लिए सोमवार को माफी मांगी।

वहीं, ब्रिटेन में लागू सख्त लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री के सरकारी कार्यालय/आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट में पार्टी के आयोजन को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर और पार्टियों के आयोजन के आरोप लगने के बाद उन पर नेतृत्व की ओर से दबाव बढ़ता दिख रहा है। इस प्रकरण को ‘पार्टीगेट’ कहा जा रहा है।

कैरी सितंबर 2020 में लंदन स्थित प्राइवेट मेंबर क्लब में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में अपनी एक मित्र को गले लगाते नजर आई थीं। मीडिया में ऐसी तस्वीर सामने आने के बाद प्रधानमंत्री की पत्नी पर लॉकडाउन के दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप लगे।

उनके एक प्रवक्ता ने कहा, ” श्रीमती जॉनसन ने अपनी मित्र के साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए उन्हें गले लगाने के दौरान हुई क्षणिक चूक के लिए अफसोस जताया है।”

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)