यूरोपीय संघ की सदस्यता की उम्मीदवारी मिलने की यूक्रेन को पूरी उम्मीद |

यूरोपीय संघ की सदस्यता की उम्मीदवारी मिलने की यूक्रेन को पूरी उम्मीद

यूरोपीय संघ की सदस्यता की उम्मीदवारी मिलने की यूक्रेन को पूरी उम्मीद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : June 22, 2022/10:43 pm IST

कीव, 22 जून (एपी) यूरोपीय संघ में शामिल होने के यूक्रेन के प्रयासों की कमान संभालने वाली देश की उप प्रधानमंत्री ने बुधवार को कहा कि वह ”सौ फीसदी” आश्वस्त हैं कि ईयू के सभी 27 सदस्य देश, इस सप्ताह होने वाले एक शिखर सम्मेलन के दौरान यूक्रेन की ईयू की उम्मीदवारी को मंजूरी देंगे।

एसोसिएटेड प्रेस को दिए साक्षात्कार में यूरोप और यूरो-अटलांटिक के लिए उप प्रधानमंत्री ओल्हा स्टेफनीश्यना ने कहा कि ब्रसेल्स में होने वाले दो दिवसीय सम्मेलन के पहले दिन बृहस्पतिवार को इस पर निर्णय लिया जा सकता है।

यह पूछे जाने पर कि यूक्रेन को ईयू की सदस्यता के लिए उम्मीदवार के तौर पर स्वीकार किये जाने के प्रति वह कितनी आश्वस्त हैं, उन्होंने कहा, “सम्मेलन शुरू होने से एक दिन पहले मैं कह सकती हूं कि इस संबंध में ‘100 फीसदी ‘ आश्वस्त हूं।”

एपी यश पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers