संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सूडान के मुद्दे पर मंगलवार को होगी चर्चा |

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सूडान के मुद्दे पर मंगलवार को होगी चर्चा

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सूडान के मुद्दे पर मंगलवार को होगी चर्चा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : October 26, 2021/8:33 am IST

संयुक्त राष्ट्र, 26 अक्टूबर (एपी) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) सूडान में तख्तापलट के मुद्दे पर मंगलवार को एक आपात बैठक करेगी।

राजनयिकों ने सोमवार देर रात बताया कि अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, आयरलैंड, नॉर्वे और इस्टोनिया ने इस मुद्दे पर चर्चा का अनुरोध किया है।

राजनयिकों ने आधिकारिक घोषणा से पहले कहा कि परिषद के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य माली और नाइजर की यात्रा सम्पन्न कर मंगलवार दोपहर न्यूयॉर्क लौटने वाले हैं, इसलिए बैठक स्थानीय समयानुसार शाम चार बजे के लिए निर्धारित की गई है।

सूडान की सेना ने सोमवार को तख्तापलट कर सत्ता अपने हाथ में ले ली थी और प्रधानमंत्री तथा सत्ता हस्तांतरण सरकार के अन्य अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, देशभर में हजारों प्रदर्शनकारी नागरिक शासन की वापसी की मांग कर रहे हैं।

इस तख्तापलट ने सूडान के लोकतंत्र की दिशा में बढ़ने के मार्ग को प्रभावित किया है। परिषद के सदस्य बुधवार को सूडान-दक्षिण सूडान सीमा पर स्थित विवादित अबेई क्षेत्र पर भी चर्चा करेंगे।

एपी सुरभि निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers