अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने महावीर जयंती के अवसर पर जैन समुदाय को बधाई दी |

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने महावीर जयंती के अवसर पर जैन समुदाय को बधाई दी

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने महावीर जयंती के अवसर पर जैन समुदाय को बधाई दी

:   Modified Date:  April 22, 2024 / 08:18 AM IST, Published Date : April 22, 2024/8:18 am IST

वाशिंगटन, 22 अप्रैल (भाषा) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को महावीर जयंती के अवसर पर जैन धर्म के लोगों को शुभकामनाएं दीं।

महावीर जयंती जैन धर्म के संस्थापक महावीर के जन्म के उपलक्ष्य में मनाई जाती है।

बाइडन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं और जिल जैन धर्म के लोगों को महावीर जयंती की शुभकामनाएं देते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आइए आज हम महावीर स्वामी के मूल्यों को अपनाएं और प्यार, खुशी एवं सद्भाव फैलाकर उनका जश्न मनाएं।’’

बाइडन महावीर जयंती के अवसर पर आधिकारिक शुभकामनाएं भेजने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं।

इस वर्ष महावीर जयंती 21 अप्रैल को मनाई गई।

भाषा सिम्मी प्रीति

प्रीति

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers