विदेश में फंसे यूक्रेन के युवा नर्तकों को पेरिस में मिला ठिकाना |

विदेश में फंसे यूक्रेन के युवा नर्तकों को पेरिस में मिला ठिकाना

विदेश में फंसे यूक्रेन के युवा नर्तकों को पेरिस में मिला ठिकाना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : March 9, 2022/7:53 pm IST

पेरिस, नौ मार्च (एपी) विदेश में फंसे यूक्रेन के युवा नर्तकों के लिए यह समय चिंता, अनिश्चितता और दुविधा से भरा हुआ है। फ्रांस की राजधानी पेरिस में प्रस्तुति दे रहे यह नर्तक शारीरिक रूप से पेरिस में हैं जबकि उनका दिल और दिमाग कीव में है।

पेरिस के प्रतिष्ठित थिएटर डू चैटलेट में रहने का मौका मिलना कीव सिटी बैलेट समूह के लिए एक सपने के पूरे होने जैसा है। लेकिन, युवा नर्तकों की इस कंपनी के कलाकारों का दिल पूरी तरह से टूट चुका है।

कंपनी की उपनिदेशक एकातेरिना कोज़लोवा ने एसोसिएटेड प्रेस से कहा, ‘‘हम लोग शारीरिक और भावनात्मक दोनों ही रूप से थके हुए और टूट चुके हैं।’’

कोज़लोवा ने कहा, ‘‘बैलेट में हर कोई यूक्रेन में मौजूद अपने परिवार, प्रियजनों, दोस्तों, सहकर्मियों के बारे में चिंतित है। यह बहुत ही मुश्किल दौर है।’’

पेरिस के प्रतिष्ठित थिएटर डू चैटलेट में कीव सिटी बैलेट समूह ने मंगलवार को अपनी अंतिम प्रस्तुति दी। लेकिन, यूक्रेन में रूसी सेना के आक्रमण के बाद दिन-प्रतिदिन खराब होते हालात के कारण बैलेट समूह यहीं फंस गया है।

पेरिस के लोगों ने यूक्रेन के बैलेट समूह के सदस्यों की काफी मदद की है और उन्हें अस्थायी रूप से थिएटर डू चैटलेट में रहने के लिए जगह दी है। प्रस्तुतियों के जरिए इस बैलेट समूह द्वारा की गयी कमाई की संपूर्ण राशि गैर-सरकारी संगठनों को दी जाएगी। इसके तहत यूक्रेन और उसके पड़ोसी देशों में राहत सामग्री पहुंचाकर इनकी मानवीय सहायता की जाएगी। एपी रवि कांत उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)