मुजफ्फरपुर में बस पलटने से महिला पुलिसकर्मियों सहित 12 सुरक्षाकर्मी घायल |

मुजफ्फरपुर में बस पलटने से महिला पुलिसकर्मियों सहित 12 सुरक्षाकर्मी घायल

मुजफ्फरपुर में बस पलटने से महिला पुलिसकर्मियों सहित 12 सुरक्षाकर्मी घायल

:   Modified Date:  May 16, 2024 / 12:40 PM IST, Published Date : May 16, 2024/12:40 pm IST

मुजफ्फरपुर, 16 मई (भाषा) बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के सुजावलपुर इलाके में बुधवार देर शाम एक बस के पलट जाने से महिला पुलिसकर्मियों सहित 12 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सकरा के थाना प्रभारी राजू कुमार पाल ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों को बताया, ‘‘सभी घायलों को मुजफ्फरपुर के श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।’’

उन्होंने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी पूरी करने के बाद मुजफ्फरपुर लौट रहे बिहार पुलिस के 50 सुरक्षाकर्मियों की बस बुधवार देर शाम सुजावलपुर इलाके में चालक के वाहन पर से नियंत्रण खो देने कारण पलट गयी। इस घटना के बाद बस चालक वाहन छोडकर फरार हो गया ।

थाना प्रभारी ने कहा कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।

मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में यह दूसरी ऐसी घटना हुई है।

बिहार में चुनाव ड्यूटी पर आए असम पुलिस के 30 से अधिक जवान बुधवार को उस समय घायल हो गए थे जब उनकी बस सकरा थाना क्षेत्र में एक ट्रक से टकरा गई थी।

असम पुलिस के 36 जवानों की सोमवार को समस्तीपुर जिले में मतदान के दौरान तैनाती थी। उसके बाद वे सारण जा रहे थे जहां अगले सप्ताह मतदान होना है।

इस हादसे में ट्रक का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया था।

भाषा सं अनवर मनीषा राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)