बिहार में अपराध का बोलबाला है: तेजस्वी |

बिहार में अपराध का बोलबाला है: तेजस्वी

बिहार में अपराध का बोलबाला है: तेजस्वी

:   Modified Date:  June 14, 2024 / 12:27 AM IST, Published Date : June 14, 2024/12:27 am IST

पटना, 13 जून (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि बिहार में अपराध का बोलबाला है।

तेजस्वी ने पत्रकारों से बातचीत में बिहार में कथित बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर प्रदेश की राजग सरकार पर प्रहार करते हुए लगाया, ‘राज्य में पूरी तरह से अपराधीकरण हो चुका है और अपराध का बोलबाला है।’

तेजस्वी ने आरोप लगाया, ‘ छपरा में लगातार ऐसी घटनाएं घट रही हैं। लगातार यादव समाज के लोगों को वहां गोलियां मारी जा रही हैं। ’’

तेजस्वी का इशारा सारण संसदीय क्षेत्र में मतदान के बाद हुई हिंसा की ओर था। वहां 21 मई को दो गुटों के बीच हुई झड़प के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और दो अन्य लोग घायल हो गए थे ।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राजद द्वारा अपराध को लेकर उठाए गए सवाल पर कहा कि जिसके शासनकाल में नरसंहारों एवं फिरौती के लिए अपहरण का अंतहीन सिलसिला रहा हो, अपराधियों को संरक्षण देकर जिसने पूरे बिहार में डेढ़ दशक तक भय एवं दहशत का माहौल बना कर रखा, उसे आज अपराध पर बोलने का कोई नैतिक हक नहीं है।

भाषा अनवर

राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)