नीतीश ने नायडू, मोहन चरण माझी को क्रमश:आंध्र प्रदेश,ओड़िशा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी |

नीतीश ने नायडू, मोहन चरण माझी को क्रमश:आंध्र प्रदेश,ओड़िशा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी

नीतीश ने नायडू, मोहन चरण माझी को क्रमश:आंध्र प्रदेश,ओड़िशा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी

:   Modified Date:  June 12, 2024 / 10:34 PM IST, Published Date : June 12, 2024/10:34 pm IST

पटना, 12 जून (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रमुख नीतीश कुमार ने बुधवार को तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू और मोहन चरण माझी के क्रमश: आंध्र प्रदेश एवं ओड़िशा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार नीतीश कुमार ने नायडू को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर दूरभाष पर बातचीत कर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दीं।

नीतीश कुमार ने कहा कि नायडू के नेतृत्व में आंध्र प्रदेश के विकास को और गति मिलेगी।

तेदेपा और जदयू ने राजग का नेतृत्व कर रही भाजपा के पास पर्याप्त बहुमत नहीं होने पर केंद्र में नई सरकार बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

राजग में दूसरे सबसे बड़े घटक दल तेदेपा के प्रमुख नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार के शामिल नहीं होने के बारे में पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा, ‘मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) का जाना या नहीं जाना, अलग मामला है। लेकिन, एक बात तो स्पष्ट है कि अंदर में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है और राजग के भीतर जो ‘जूतम-पैजार’ की स्थिति है, वह कुछ दिनों में ही बाहर आ जाएगी।’

इस बारे में पूछे जाने पर बिहार के मंत्री जमा खान ने बताया, ‘‘यह तो वही बता पाएंगे। वह हमारे नेता हैं । हर बात हम उनसे पूछ नहीं सकते हैं। हो सकता है, सेहत का मामला हो। इसमें कोई बड़ी बात नहीं।’’

नीतीश कुमार ने ‘एक्स’ पर अपने एक अन्य पोस्ट में लिखा, ‘मोहन चरण माझी जी को ओडिशा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। श्री माझी जी के नेतृत्व में ओडिशा के विकास को और गति मिलेगी।’

भाषा अनवर राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)