महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, कोई भेजता था अश्लील मैसेज तो कोई मॉर्निंग वॉक में करता था छेड़छाड़ |

महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, कोई भेजता था अश्लील मैसेज तो कोई मॉर्निंग वॉक में करता था छेड़छाड़

महिला संबंधी अपराधों में जीपीएम पुलिस संवेदनशील है, लगातार अभियान चलकर महिला एवं बच्चों संबंधी अपराध को रोकने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किए जा रहे हैं

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : May 12, 2022/7:27 pm IST

Four accused arrested for molesting women: पेण्ड्रा। महिला संबंधी अपराध के निराकरण के लिए उच्चाधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को महिलाओं एवं बच्चों से सम्बंधित अपराधों में जल्द कार्यवाही का निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया गया था।

आदेश के बाद थाना गौरेला आरोपी खोमन दास मानिकपुरी पिता मनोज दास उम्र 30 वर्ष निवासी रणवीरपुर थाना लोहरा जिला कबीरधाम को साइबर सेल की मदद से पकड़ा गया जो मोबाइल फोन के माध्यम से पीड़िता को अश्लील मैसेज व फ़ोटो भेजकर परेशान कर रहा था, टेक्निकल इंवेस्टगशन के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।

read more: चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त बने राजीव कुमार, अबतक निभा चुके हैं ये जिम्मेदारियां

Four accused arrested for molesting women: थाना गौरेला के अंतर्गत फरार आरोपी शाहिल सोनकर पिता धर्मेंद्र सोनकर 21 साल समता नगर पेण्ड्रा रोड को रेलवे स्टेशन गौरेला के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिसमें से 03 आरोपी पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुके ​थे, उक्त आरोपियों ने इवनिंग वॉक करते पीड़िता को छेड़छाड़ किया था।

वहीं आरोपी सुरेश राठौर पिता भुखन राठौर 41 साल निवासी लालपुर जिसमे स्वयं की लड़की से छेड़छाड़ किया था, को तड़के उसके घर में दबिश देकर लालपुर से गिरफ्तार किया गया है सभी की गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

read more: हर सरकार में थी IAS पूजा सिंघल की सेटिंग, मिलता था मनचाहा पद

थाना पेण्ड्रा में दर्ज एक अन्य प्रकरण में पेण्ड्रा पुलिस के द्वारा आरोपी डबला उर्फ ओम प्रकाश बर्मन पिता पुनऊ बर्मन 36 साल निवासी आजाद चौक पेण्ड्रा को एक महिला से बलात संभोग करने पर रिपोर्ट उपरांत तत्काल गिरफ्तार किया गया जाकर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

महिला संबंधी अपराधों में जीपीएम पुलिस संवेदनशील है, लगातार अभियान चलकर महिला एवं बच्चों संबंधी अपराध को रोकने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किए जा रहे हैं