टोयोटा के संस्थापक के पोते अकियो तोयोदा को नेतृत्व में बने रहने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिली |

टोयोटा के संस्थापक के पोते अकियो तोयोदा को नेतृत्व में बने रहने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिली

टोयोटा के संस्थापक के पोते अकियो तोयोदा को नेतृत्व में बने रहने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिली

:   Modified Date:  June 18, 2024 / 10:25 AM IST, Published Date : June 18, 2024/10:25 am IST

तोक्यो, 18 जून (एपी) टोयोटा के संस्थापक के पोते अकियो तोयोदा को निदेशक मंडल में चेयरमैन के रूप में बनाए रखने के प्रस्ताव को शेयरधारकों ने मंगलवार को मंजूरी दे दी।

शेयरधारकों ने मंगलवार को कंपनी के सभी प्रस्तावों के समर्थन में मतदान किया, जिसमें जापानी वाहन विनिर्माता के पोते को चेयरमैन बनाए रखने का प्रस्ताव भी शामिल था।

मतदान संबंधी विस्तृत जानकारी अभी उपलब्ध नहीं कराई गई। हालांकि कंपनी ने पुष्टि की कि बहुमत ने उनके पक्ष में मतदान किया।

मध्य जापान के टोयोटा शहर में कंपनी मुख्यालय में वार्षिक बैठक आयोजित की गई। यह ऐसे समय में की गई जब टोयोटा और अन्य प्रमुख घरेलू विनिर्माता वाहनों के लिए धोखाधड़ी वाले प्रमाणन परीक्षणों कराने से संबंधित घोटाले में घिरे हैं।

एपी

निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)