बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने सरकार को 857 करोड़ रुपये का लाभांश दिया |

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने सरकार को 857 करोड़ रुपये का लाभांश दिया

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने सरकार को 857 करोड़ रुपये का लाभांश दिया

:   Modified Date:  June 21, 2024 / 07:49 PM IST, Published Date : June 21, 2024/7:49 pm IST

नयी दिल्ली, 21 जून (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को 857 करोड़ रुपये का लाभांश चेक सौंपा।

बीओएम के प्रबंध निदेशक निधु सक्सेना और कार्यकारी निदेशक आशीष पांडे ने वित्त मंत्री को चेक सौंपा। इस मौके पर वित्तीय सेवा सचिव विवेक जोशी भी मौजूद थे।

बीओएम ने एक बयान में कहा कि बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1.40 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (14 प्रतिशत) का लाभांश घोषित किया है।

पुणे स्थित बैंक में भारत सरकार की 86.46 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

बयान में कहा गया है कि यह लाभांश भुगतान वित्त वर्ष के दौरान बैंक के प्रभावशाली वित्तीय प्रदर्शन को बताता है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)