बीपीसीएल ने ‘वॉयस’ के जरिये एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग, भुगतान की सुविधा शुरू की |

बीपीसीएल ने ‘वॉयस’ के जरिये एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग, भुगतान की सुविधा शुरू की

बीपीसीएल ने ‘वॉयस’ के जरिये एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग, भुगतान की सुविधा शुरू की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : March 17, 2022/6:42 pm IST

नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने ऐसे रसोई गैस (एलपीजी) उपभोक्ताओं जिनके पास स्मार्टफोन या इंटरनेट की सुविधा नहीं है, के लिए ‘वॉयस’ आधारित डिजिटल भुगतान की सुविधा शुरू की है।

बीपीसीएल ने आवाज या वॉयस के जरिये डिजिटल भुगतान सुविधा की पेशकश करने के लिए अल्ट्राकैश टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी की है।

इसके साझेदारी के तहत भारतगैस के उपभोक्ता ‘यूपीआई 123 पे’ के जरिये रसोई गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकते हैं और उसका भुगतान भी कर सकते हैं।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ‘‘इस सुविधा की शुरुआत से ग्रामीण इलाकों में भारतगैस के चार करोड़ उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।’’

भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास द्वारा पिछले सप्ताह यूपीआई 123पे शुरू करने की घोषणा के बाद अपने उपभोक्ताओं को यह सेवा देने वाली बीपीसीएल देश की पहली कंपनी है।

इस साझेदारी के जरिये भारतगैस के ग्राहक बिना इंटरनेट वाले मोबाइल से एक सामान्य नंबर 080-4516-3554 पर कॉल कर, भारतगैस के सिलेंडर को बुक कर सकेंगे। वे इसके जरिये भुगतान भी कर सकते हैं।

भाषा जतिन अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)