सार्वजनिक निर्गमों के लिए पेशकश दस्तावेजों में खुलासा अब ‘ऑडियो-विजुअल’ रूप में भी |

सार्वजनिक निर्गमों के लिए पेशकश दस्तावेजों में खुलासा अब ‘ऑडियो-विजुअल’ रूप में भी

सार्वजनिक निर्गमों के लिए पेशकश दस्तावेजों में खुलासा अब ‘ऑडियो-विजुअल’ रूप में भी

:   Modified Date:  May 24, 2024 / 08:00 PM IST, Published Date : May 24, 2024/8:00 pm IST

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) बाजार नियामक सेबी ने शुक्रवार को सार्वजनिक निर्गमों के लिए पेशकश दस्तावेजों में कंपनियों के खुलासों को श्रव्य और दृश्य (ऑडियो-विजुअल) के रूप में पेश करने का फैसला किया है।

इस कदम से निवेशकों को किसी पेशकश की प्रमुख विशेषताओं के बारे में आसानी से समझने में मदद मिलेगी।

इस तरह के एवी को सभी मुख्य प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गमों (आईपीओ) के लिए तैयार किया जाएगा और उसे सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराया जाएगा। शुरुआत में यह अंग्रेजी और हिंदी में होगा।

नियामक ने एक परिपत्र में कहा कि यह रूपरेखा एक जुलाई या उसके बाद स्वैच्छिक आधार पर और एक अक्टूबर से अनिवार्य रूप से सेबी के पास दाखिल होने वाले सभी डीआरएचपी पर लागू होगी।

दृश्य-श्रव्य से निर्गम की मुख्य विशेषताओं को समझने में आसानी होगी।

सेबी ने कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि सार्वजनिक निर्गमों के लिए मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी), रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) और मूल्य दायरा विज्ञापन में किए गए खुलासों को आसानी से समझाने के लिए श्रव्य और दृष्य प्रारूप भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)