Gold And Silver Price Bumper Increase After Akshaya Tritiya

Gold Silver Price Update : गहने खरीदने की सोच रहे लोगों को फिर लगा बड़ा झटका, इतने रुपए बढ़ गए सोने और चांदी के दाम

गहने खरीदने की सोच रहे लोगों को फिर लगा बड़ा झटका, Gold And Silver Price Bumper Increase After Akshaya Tritiya

Edited By :   Modified Date:  May 14, 2024 / 07:09 PM IST, Published Date : May 14, 2024/6:15 pm IST

नई दिल्ली : Gold And Silver Price Bumper Increase वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे दिन सोने में गिरावट रही और यह 200 रुपये टूटकर 72,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 73,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 800 रुपये उछलकर 86,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 85,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

Read More : Shilpa Shetty New Look: ‘ग्लोबल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स’ में शिल्पा शेट्टी ने बॉस लेडी लुक में लूटी लाइमलाइट 

Gold And Silver Price Bumper Increase एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोना (24 कैरेट) 72,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से 200 रुपये की गिरावट है।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,339 डॉलर प्रति औंस पर पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से आठ डॉलर की गिरावट है।

Read More : टॉवेल लपेटकर इवेंट में पहुंच गई राखी सावंत, स्टेज पर करने लगी ऐसी हरकत, वीडियो देखकर आप भी बंद कर लेंगे अपनी आंखें 

गांधी ने कहा कि मंगलवार को सोने की कीमत में और गिरावट आई, क्योंकि व्यापारियों का मानना है कि लगातार मुद्रास्फीति के दबाव के कारण अमेरिकी अर्थव्यवस्था में गिरावट की संभावना है, जिससे अमेरिकी फेडरल रिजर्व की इस साल ब्याज दरों को कम करने की योजना में बाधा आ सकती है। हालांकि, चांदी बढ़कर 28.35 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई। पिछले सत्र में यह 28.10 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers