ताजा सौदों की लिवाली करने से ग्वारसीड वायदा कीमतों में तेजी |

ताजा सौदों की लिवाली करने से ग्वारसीड वायदा कीमतों में तेजी

ताजा सौदों की लिवाली करने से ग्वारसीड वायदा कीमतों में तेजी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : March 9, 2022/7:52 pm IST

नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) हाजिर बाजार में मजबूती के रुख के कारण सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को ग्वारसीड की कीमत 55 रुपये की तेजी के साथ 5,985 रुपये प्रति 10 क्विन्टल हो गई।

एनसीडीईएक्स में ग्वारसीड के मार्च माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 55 रुपये अथवा 0.93 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,985 रुपये प्रति 10 क्विन्टल हो गई जिसमें 21,150 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि उत्पादक क्षेत्रों से मामूली आपूर्ति के कारण हाजिर बाजार में मजबूती के रुख को देखते हुए सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में ग्वारसीड कीमतों में तेजी आई।

भाषा राजेश राजेश

राजेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers