कल्याण ज्वेलर्स का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत बढ़कर 134 करोड़ रुपये पर |

कल्याण ज्वेलर्स का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत बढ़कर 134 करोड़ रुपये पर

कल्याण ज्वेलर्स का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत बढ़कर 134 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : February 3, 2022/3:17 pm IST

मुंबई, तीन फरवरी (भाषा) कल्याण ज्वेलर्स का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर, 2021 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 16.48 प्रतिशत बढ़कर 134.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

आभूषण क्षेत्र की खुदरा कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 115.48 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 16.99 प्रतिशत बढ़कर 3,435.39 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,936.25 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान पश्चिम एशिया में ग्राहक धारणा में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। तीसरी तिमाही में कंपनी के पश्चिम एशिया परिचालन की कुल आय 515 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान तिमाही में 417 करोड़ रुपये थी।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)