ओटीटी संचार के नियमन पर ट्राई जल्द करेगा एक खुली चर्चाः लाहोटी |

ओटीटी संचार के नियमन पर ट्राई जल्द करेगा एक खुली चर्चाः लाहोटी

ओटीटी संचार के नियमन पर ट्राई जल्द करेगा एक खुली चर्चाः लाहोटी

:   Modified Date:  May 17, 2024 / 07:05 PM IST, Published Date : May 17, 2024/7:05 pm IST

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) दूरसंचार नियामक ट्राई के प्रमुख अनिल कुमार लाहोटी ने शुक्रवार को कहा कि ओटीटी संचार सेवाओं के लिए नियामकीय व्यवस्था पर खुली चर्चा कराई जाएगी और अनचाही कॉल एवं संदेशों से संबंधित मानक सख्त करने के लिए परामर्श भी शुरू करने की योजना है।

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के प्रमुख लाहोटी ने ‘आत्मनिर्भर को मजबूती: घरेलू उद्योग और प्रौद्योगिकी को सुरक्षा’ विषय पर आयोजित एक संगोष्ठी में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि मुश्किलों में फंसी वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) और भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) का पुनरुद्धार भारत के लिए अच्छा संकेत है। इससे दूरसंचार क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित होगी और उपभोक्ताओं एवं उद्योग के स्वास्थ्य को इससे फायदा पहुंचेगा।

दूरसंचार अधिनियम आने के बाद व्हाट्सऐप एवं सिग्नल जैसे ओटीटी मंचों के जरिये होने वाले संचार पर आए ट्राई के परामर्श पत्र को लेकर स्थिति साफ करते हुए लाहोटी ने कहा कि नियामक इस पर करीब तीन महीने में खुली चर्चा आयोजित करने की प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ेगा।

उन्होंने कहा, ‘ओटीटी परामर्श एक संसदीय समिति की सिफारिश के बाद शुरू किया गया था। लिहाजा यह परामर्श पूरा होगा और हम अपनी सिफारिश देंगे।… यह अलग मामला है कि यह सिफारिश किस अधिनियम का हिस्सा बनती है और कौन सा मंत्रालय इससे निपटता है।’

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)