मारुति सुजुकी की कुल बिक्री जनवरी में दो लाख वाहन के करीब पहुंची |

मारुति सुजुकी की कुल बिक्री जनवरी में दो लाख वाहन के करीब पहुंची

मारुति सुजुकी की कुल बिक्री जनवरी में दो लाख वाहन के करीब पहुंची

:   Modified Date:  February 1, 2024 / 04:23 PM IST, Published Date : February 1, 2024/4:23 pm IST

नयी दि्ल्ली, एक फरवरी (भाषा) देश की अग्रणी वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की जनवरी में कुल वाहन बिक्री सालाना आधार पर पांच प्रतिशत बढ़कर 1,99,364 इकाई हो गई।

यह मारुति का सर्वाधिक मासिक बिक्री का नया रिकॉर्ड है। कंपनी ने जनवरी, 2023 में 1,72,535 वाहनों की बिक्री की थी।

एमएसआई लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन महीने में कंपनी के वाहनों की घरेलू बिक्री 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,70,214 इकाई रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 1,51,367 इकाई थी।

एमएसआई ने पिछले महीने 23,921 वाहनों का निर्यात भी किया।

कंपनी ने कहा कि जनवरी में यात्री वाहन खंड में घरेलू बाजार में उसने 1,66,802 वाहनों की बिक्री की। यह जनवरी, 2023 के 1,47,348 वाहनों की तुलना में 13.20 प्रतिशत अधिक है।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)