मारुति का तीसरी तिमाही में मुनाफा 33.27 प्रतिशत बढ़कर 3,207 करोड़ रुपये पर |

मारुति का तीसरी तिमाही में मुनाफा 33.27 प्रतिशत बढ़कर 3,207 करोड़ रुपये पर

मारुति का तीसरी तिमाही में मुनाफा 33.27 प्रतिशत बढ़कर 3,207 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  January 31, 2024 / 04:34 PM IST, Published Date : January 31, 2024/4:34 pm IST

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में एकीकृत शुद्ध लाभ 33.27 प्रतिशत बढ़कर 3,207 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में मुनाफा 2,406 करोड़ रुपये था।

मारुति सुजुकी इंडिया ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 15 प्रतिशत बढ़कर 33,513 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 29,251 करोड़ रुपये थी।

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने समीक्षाधीन अवधि में आठ प्रतिशत की वृद्धि के साथ कुल 5,01,207 वाहन बेचे, जबकि पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर अवधि में उसने 4,65,911 वाहन बेचे थे।

एमएसआई के अनुसार, छोटी कार खंड में गिरावट जारी रहने के बावजूद कंपनी ने घरेलू बाजार में 4,29,422 इकाइयों की बिक्री दर्ज की। 2022 की समान अवधि में उसने घरेलू बाजार में 4,03,929 वाहन बेचे थे।

कंपनी ने तीसरी तिमाही में 71,785 कारों का निर्यात किया, जो किसी भी तिमाही में अबतक का सर्वाधिक आंकड़ा है। एमएसआई ने पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 61,982 इकाइयों का निर्यात किया था।

कंपनी ने अप्रैल-दिसंबर अवधि में सर्वाधिक शुद्ध बिक्री और शुद्ध मुनाफा दर्ज किया।

कंपनी ने इस दौरान कुल 15,51,292 इकाइयां बेचीं, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में सात प्रतिशत अधिक है। घरेलू बाजार में बिक्री 13,46,965 इकाई और निर्यात 2,04,327 इकाई रहा।

एमएसआई का चालू वित्त वर्ष 2023-24 के पहले नौ महीने (अप्रैल-दिसंबर) में एकीकृत शुद्ध लाभ 9,536 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि में यह 5,576 करोड़ रुपये था। अप्रैल-दिसंबर 2023-24 में परिचालन आय बढ़कर 1,03,387 करोड़ रुपये हो गई। अप्रैल-दिसंबर 2022-23 में यह 86,196 करोड़ रुपये थी।

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)