मुथूट फिनकॉर्प ने 2023-24 में 61,703 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया, अबतक का सबसे ऊंचा आंकड़ा |

मुथूट फिनकॉर्प ने 2023-24 में 61,703 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया, अबतक का सबसे ऊंचा आंकड़ा

मुथूट फिनकॉर्प ने 2023-24 में 61,703 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया, अबतक का सबसे ऊंचा आंकड़ा

:   Modified Date:  May 21, 2024 / 06:42 PM IST, Published Date : May 21, 2024/6:42 pm IST

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) मुथूट फिनकॉर्प ने मंगलवार को कहा कि उसने वित्त वर्ष 2023-24 में अबतक का सर्वाधिक ऋण वितरण किया है। एकीकृत आधार पर उसका ऋण वितरण 18.6 प्रतिशत बढ़कर 61,703.26 करोड़ रुपये हो गया है।

मुथूट फिनकॉर्प ने बयान में कहा कि प्रबंधन के तहत संपत्तियां (एयूएम) 33,359.30 करोड़ रुपये रहीं। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 62 प्रतिशत बढ़कर 1,047.98 करोड़ रुपये हो गया।

बयान में कहा गया है, ‘‘137 साल पुराने मुथूट पप्पाचन समूह की प्रमुख कंपनी मुथूट फिनकॉर्प लिमिटेड ने 2023-24 में 61,703.26 करोड़ रुपये का एकीकृत ऋण वितरण किया है। यह ऋण वितरण का सबसे ऊंचा स्तर है।

एकल आधार पर मुथूट फिनकॉर्प का वितरण पिछले वर्ष के 43,443.26 करोड़ रुपये से साल-दर-साल 15 प्रतिशत बढ़कर 50,167.12 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2022-23 के 459.81 करोड़ रुपये की तुलना में 22.40 प्रतिशत बढ़कर 562.81 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी की प्रबंधन के तहत परिसंपत्ति (एयूएम) 21,712.34 करोड़ रुपये रहीं, जो एक साल पहले की समान अवधि के 17,615.07 करोड़ रुपये की तुलना में 23.26 प्रतिशत अधिक हैं।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)