फाइजर बायोहेवन में हिस्सेदारी खरीद पर करेगी 11.6 अरब डॉलर का निवेश |

फाइजर बायोहेवन में हिस्सेदारी खरीद पर करेगी 11.6 अरब डॉलर का निवेश

फाइजर बायोहेवन में हिस्सेदारी खरीद पर करेगी 11.6 अरब डॉलर का निवेश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : May 10, 2022/8:17 pm IST

न्यूयॉर्क, 10 मई (एपी) अमेरिका की दवा कंपनी फाइज़र माइग्रेन का इलाज करने वाली कंपनी ‘बायोहेवन’ में 11.6 अरब डॉलर का निवेश करेगी।

अमेरिकी कंपनी ने मंगलवार को कहा कि वह बायोहेवन फार्मास्यूटिकल्स में अपनी शेष हिस्सेदारी खरीदने के लिए यह निवेश नकद में करेगी।

फाइजर इस निवेश के लिए बायोहेवन को 148.50 डॉलर प्रति शेयर के आधार पर भुगतान करेगी जिसके तहत माइग्रेन के इलाज और उसकी रोकथाम के लिए ‘नेजल स्प्रे’ तैयार किया जाएगा।

दवा कंपनी ने इसके अलावा अपने नए व्यवसायों से वर्ष 2030 तक लगभग 25 अरब डॉलर की बिक्री हासिल करने की योजना बनाई है।

एपी जतिन प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers