आरईसी का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 10 प्रतिशत घटकर 301 करोड़ रुपये पर |

आरईसी का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 10 प्रतिशत घटकर 301 करोड़ रुपये पर

आरईसी का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 10 प्रतिशत घटकर 301 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  January 19, 2024 / 09:48 PM IST, Published Date : January 19, 2024/9:48 pm IST

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की आरईसी लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 10 प्रतिशत से अधिक घटकर 301 करोड़ रुपये रहा। इसका मुख्य कारण खर्च अधिक होना है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में इसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 336 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन तिमाही में कुल खर्च बढ़कर 3,497 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की अवधि में 3,141 करोड़ रुपये था।

तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय एक साल पहले के 3,224 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 3,301 करोड़ रुपये हो गई।

निदेशक मंडल ने कंपनी की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी पर 4.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (यानी 450 प्रतिशत) का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है।

उक्त अंतरिम लाभांश प्राप्त करने के लिए सदस्यों की पात्रता सुनिश्चित करने की रिकॉर्ड तिथि एक फरवरी, 2024 है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)