आरईसी बेंगलुरु मेट्रो को 3,045 करोड़ रुपये कर्ज देगी |

आरईसी बेंगलुरु मेट्रो को 3,045 करोड़ रुपये कर्ज देगी

आरईसी बेंगलुरु मेट्रो को 3,045 करोड़ रुपये कर्ज देगी

:   Modified Date:  June 24, 2023 / 08:17 PM IST, Published Date : June 24, 2023/8:17 pm IST

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की आरईसी लिमिटेड बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन को चरण-2 परियोजना विकसित करने के लिए 3,045 करोड़ रुपये का कर्ज देगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि आरईसी ने शनिवार को हुई बोर्ड बैठक में इस संबंध में एक प्रस्ताव को मंजूरी दी।

चरण-2 परियोजना में चरण-1 के दो गलियारों का विस्तार किया जाएगा और आरवी रोड से बोम्मासंद्रा और कलेना अग्रहारा से नागवारा तक दो नई लाइनें तैयार की जाएंगी।

चरण-2 (72.09 किमी) के पूरा होने के साथ, बेंगलुरु मेट्रो का कुल नेटवर्क 101 स्टेशनों के साथ 114.39 किलोमीटर का हो जाएगा।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)