आरईसी राजस्थान में रिफाइनरी परियोजना के लिये 4,785 करोड़ रुपये का कर्ज देगी |

आरईसी राजस्थान में रिफाइनरी परियोजना के लिये 4,785 करोड़ रुपये का कर्ज देगी

आरईसी राजस्थान में रिफाइनरी परियोजना के लिये 4,785 करोड़ रुपये का कर्ज देगी

:   Modified Date:  July 4, 2023 / 10:01 PM IST, Published Date : July 4, 2023/10:01 pm IST

नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की आरईसी लि. राजस्थान में रिफाइनरी परियोजना के लिये एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लि. (एचआरआरएल) को 4,785 करोड़ रुपये का कर्ज उपलब्ध कराएगी।

एचआरआरएल हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (एचपीसीएल) और राजस्थान सरकार की संयुक्त उद्यम है। एचपीसीएल की एचआरआरएल में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

आरईसी ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ‘‘कंपनी ने एचआरआरएल की बाड़मेर स्थित परियोजना के लिये 4,785 करोड़ रुपये का कर्ज दिया है। एचआरआरएल ने वित्तीय संस्थानों के समूह से 48,625 करोड़ रुपये का ऋण समझौता किया है। इसमें सार्वजनिक क्षेत्र की आरईसी लिमिटेड की हिस्सेदारी 4,785 करोड़ रुपये है।’’

एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी 72,937 करोड़ रुपये की लागत से रिफाइनरी के साथ पेट्रोरसायन परिसर भी स्थापित कर रही है।

भाषा रमण प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)