स्टेट बैंक ने दिया 54 लाख पेंशनर्स को बड़ा तोहफा, लांच की नई सेवा..जानिए | State Bank gave a big gift to 54 lakh pensioners, launch new service .. Learn

स्टेट बैंक ने दिया 54 लाख पेंशनर्स को बड़ा तोहफा, लांच की नई सेवा..जानिए

स्टेट बैंक ने दिया 54 लाख पेंशनर्स को बड़ा तोहफा, लांच की नई सेवा..जानिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : July 26, 2020/11:54 am IST

नई दिल्ली। बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने 54 लाख पेंशनर्स के लिए खास एसबीआई पेंशन सेवा लेकर आया है। यह सुविधा उन पेंशनर्स को मिलेगी जिनके एसबीआई में पेंशन खाता है, SBI पेंशन सेवा वेबसाइट का उपयोग करना सरल है और इससे आम पेंशनरों को लाभ होगा। SBI से पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनभोगी SBI पेंशन सेवा वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं और अपनी पेंशन से संबंधित विवरणों की फौरन जांच कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 27 जुलाई से बदल जाएंगे सामान बेचने-खरीदने के नियम, ई-कॉमर्स कंपनियां भी नहीं …

SBI PensionSeva एक ऐसी वेबसाइट है, जहां SBI के पेंशनभोगी पेंशन से संबंधित विवरणों को तुरंत लॉगिन कर देख सकते हैं, इस वेबसाइट पर उपलब्ध सेवाओं में एरियर कैलकुलेशन सीट और पेंशनस्लिप / फॉर्म 16 डाउनलोड करना, पेंशन प्रोफाइल विवरण और निवेश से संबंधित विवरण देखना, जीवन प्रमाणपत्र की स्थिति और लेन-देन का विवरण शामिल है।

ये भी पढ़ें: भारत सरकार का बड़ा फैसला, कई देशों से सार्वजनिक खरीद पर लगाया प्रति…

पेंशनभोगी लोग https://www.pensionseva.sbi/WebPages/Login/PensionerRegistration.aspx पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, नए पेंशनभोगी को रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए यूजर-आईडी (पेंशनभोगी द्वारा 5 कैरेक्टर के साथ बनाई जाने वाली), पेंशन खाता संख्या, जन्म तारीख, पेंशन भुगतान करने वाले ब्रांच का कोड, ब्रांच में सबमिट की गई समान ई-मेल आईडीं

ये भी पढ़ें: रेलवे के टिकटिंग सिस्टम में होगा बड़ा बदलाव, स्पर्श रहित और क्यूआर …

SBI पेंशनसेवा वेबाइस पर पेंशभोगियों को एक्सटेंडेड बेनिफिट्स भी मिलेंगे, इन बेनिफिट्स में शामिल हैं-

>> मोबाइल फोन पर पेंशन पेमेंट डिटेल्स का एसएमएस अलर्ट

>> ईमेल/ पेंशन पेमेंट ब्रांच के माध्यम से पेंशन स्लिप

>> भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की सुविधा

>> JeevanPramaan की सुविधा शाखाओं में उपलब्ध

>> वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS)

>> रक्षा / रेलवे / सीपीएओ / राजस्थान पेंशनरों के लिए ईपीपीओ प्रावधान