राज्यों को जीएसटी का 60 प्रतिशत हिस्सा मिलना चाहिए, केरल के वित्त मंत्री ने जीएसटी परिषद में कहा |

राज्यों को जीएसटी का 60 प्रतिशत हिस्सा मिलना चाहिए, केरल के वित्त मंत्री ने जीएसटी परिषद में कहा

राज्यों को जीएसटी का 60 प्रतिशत हिस्सा मिलना चाहिए, केरल के वित्त मंत्री ने जीएसटी परिषद में कहा

:   Modified Date:  June 23, 2024 / 08:20 PM IST, Published Date : June 23, 2024/8:20 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 23 जून (भाषा) केरल के वित्त मंत्री के एन बालागोपाल ने केंद्र और राज्यों के बीच वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के बंटवारे की समीक्षा करने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि इसका 60 प्रतिशत हिस्सा राज्यों को मिलना चाहिए, जबकि अभी इसे बराबर बराबर बांटा जाता है।

मंत्री ने शनिवार को नयी दिल्ली में आयोजित जीएसटी परिषद की बैठक में कहा कि इस समय यह अनुपात 50:50 है और इसे राज्यों के पक्ष में 40:60 करना चाहिए।

बालागोपाल के कार्यालय ने रविवार को यहां एक बयान में यह जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि एकीकृत वस्तु एवं सेवा कर (आईजीएसटी) के संबंध में लिए गए अनुकूल निर्णय से केरल को लाभ मिलने की उम्मीद है।

आमतौर पर जीएसटीआर-8 रिटर्न में ई-कॉमर्स परिचालक द्वारा लिए गए जीएसटी का ब्यौरा भरना होता है।

बैठक में यह फैसला किया गया कि जीएसटीआर-8 रिटर्न में कर की राशि के साथ ही कर किस राज्य को जाना चाहिए, इसका विवरण भी शामिल किया जाए।

उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण निर्णय है, जिससे केरल को काफी लाभ मिलने की उम्मीद है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)