टाटा पावर, रुस्तमजी ग्रुप ने इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग बुनियादी ढांचा के लिए गठजोड़ किया |

टाटा पावर, रुस्तमजी ग्रुप ने इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग बुनियादी ढांचा के लिए गठजोड़ किया

टाटा पावर, रुस्तमजी ग्रुप ने इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग बुनियादी ढांचा के लिए गठजोड़ किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : March 28, 2022/8:31 pm IST

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) निजी क्षेत्र की बिजली कंपनी टाटा पावर और रुस्तमजी समूह ने मुंबई महानगर क्षेत्र में वाणिज्यिक और आवासीय परियोजनाओं में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग बुनियादी ढ़ांचा स्थापित करने के लिए गठजोड़ किया है। टाटा पावर ने सोमवार को जारी एक बयान में जानकारी दी।

बयान के अनुसार देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिये चार्जिंग समाधान प्रदान करने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक टाटा पावर ने रियल एस्टेट के विकास से जुड़े रुस्तमजी समूह के साथ गठजोड़ किया है।

यह भागीदारी रुस्तमजी समूह की मुंबई महानगर क्षेत्र में सभी रिहायशी तथा वाणिज्यिक परियोजनाओं में मुक्क्म ईवी चार्जिंग समाधान उपलब्ध कराने को लेकर है।

भाषा रिया रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)