टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को अंतिम दिन 69.43 गुना अभिदान |

टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को अंतिम दिन 69.43 गुना अभिदान

टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को अंतिम दिन 69.43 गुना अभिदान

:   Modified Date:  November 24, 2023 / 10:33 PM IST, Published Date : November 24, 2023/10:33 pm IST

नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) टाटा समूह की इंजीनियरिंग कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निर्गम के अंतिम दिन शुक्रवार को 69.43 गुना अभिदान मिला।

करीब दो दशक में टाटा समूह की किसी कंपनी का यह पहला आईपीओ है। इसके पहले वर्ष 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का आईपीओ आया था।

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 3,042.5 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 4,50,29,207 शेयरों की पेशकश पर कुल 3,12,64,91,040 शेयरों की बोलियां लगाई गई हैं।

पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड को 203.41 गुना अभिदान मिला है जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 62.11 गुना बोलियां मिली हैं। खुदरा व्यक्तिगत निवेशक खंड को 16.50 गुना अभिदान मिला है।

बुधवार को टाटा टेक्नोलॉजीज का निर्गम खुलने के चंद मिनटों में ही इसे पूरा अभिदान मिल गया था। इसके लिए 475-500 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था।

यह निर्गम पूरी तरह से बिक्री पेशकश पर आधारित है। इस दौरान 6.08 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश की गई है।

निर्गम खुलने से पहले कंपनी ने बड़े (एंकर) निवेशकों से 791 करोड़ रुपये जुटाए थे।

भाषा

रमण प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)