कहीं आपके पॉकेट में भी तो नहीं पड़ा है नकली नोट, आसानी से ऐसे करें पहचान

There is no fake note lying in your pocket, easily identify it like this

कहीं आपके पॉकेट में भी तो नहीं पड़ा है नकली नोट, आसानी से ऐसे करें पहचान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: September 3, 2021 1:57 pm IST

रायपुर। बैंक के करेंसी नोट पर क्या-क्या सिक्योरिटी फीचर मौजूद होते हैं, जिससे आप असली और नकली नोटों की पहचान कर सकते हैं।

पढ़ें- SBI में खोलें ये अकाउंट, फ्री मनी ट्रांसफर समेत मिलेंगे ये फायदे

बैंक के 10, 20, और 50 मूल्यवर्ग के नोट पर फ्रंट साइड में सिल्वर रंग की मशीन रिडेबल सुरक्षा धागा होता है. यह सिक्योरिटी धागा अल्ट्रावायलेट प्रकाश में रखने पर पीले रंग का प्रतीत होता है. लाइट के विपरीत रखने पर यह एक सीधी रेखा में दिखता है।

 ⁠

पढ़ें- मोदी सरकार रोजगार के लिए हानिकारक, देश में आत्मनिर्भरता का सिर्फ ढोंग- राहुल गांधी

100 रुपये से अधिक मूल्य वाले नोट पर यह सिक्योरिटी थ्रेड हरी और नीली रंग में दिखती है. जिसका रंग अलग-अलग साइड से देखने पर बदलता है. इस सिक्योरिटी थ्रेड पर RBI और भारत लिखा होता है।

पढ़ें- किसान संगठनों के 25 सितंबर को ‘भारत बंद’ का वाम दलों ने किया समर्थन

सी थ्रू रजिस्टर
RBI के हर मूल्य वर्ग के नोट के बाईं और अंक का एक हिस्सा आगे की ओर और दूसरा पीछे की और छपा होता है. प्रकाश के विपरीत देखने पर आप पूरे अंक को एक साथ देख सकते हैं।

पढ़ें- ‘गाय का कल्याण होगा, तभी इस देश का कल्याण होगा, गौरक्षा हो हिंदुओं का मौलिक अधिकार’

100 रुपये या उससे अधिक मूल्य वाले नोट पर महात्मा गांधी का चित्र, रिजर्व बैंक की सील, गारंटी और प्रॉमिस क्लॉज, अशोक स्तंभ, आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर और दृष्टिबाधित व्यक्तियों के लिए आइडेंटिफिकेशन मार्क इंटैग्लियो में प्रिंटेड होते हैं।

 


लेखक के बारे में