नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) दूरसंचार नियामक ट्राई ने सोमवार को कहा कि आईएमटी/ 5जी सेवाओं के लिए 27.5-28.5 गीगाहर्ट्ज की फ्रीक्वेंसी रेंज आवंटित या उसकी नीलामी करने के बारे में दूरसंचार विभाग को फैसला करना है।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने 3,300-3,670 मेगाहर्ट्ज और 24.25-27.5 गीगाहर्ट्ज बैंड के लिए निर्धारित अलग-अलग बैंड विशेष के लिए न्यूनतम रोलआउट दायित्वों पर अपने सिफारिशों का बचाव किया।
दूरसंचार विभाग (डॉट) द्वारा न्यूनतम रोलआउट दायित्वों को 3,300-3,670 मेगाहर्ट्ज बैंड और 24.25-27.5 गीगाहर्ट्ज बैंड पर संयुक्त तरीके से लागू करने की बात कहने पर ट्राई ने तर्क दिया कि इन बैंडों की नीलामी एक साथ नहीं, बल्कि अलग से की जाएगी।
ट्राई ने कहा कि इन दोनों बैंडों की तकनीकी विशेषताएं काफी अलग हैं और इन स्पेक्ट्रम बैंडों के उपयोग के मामले भी अलग होने की संभावना है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
कमजोर हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में तेजी
11 hours agoरुपया सपाट रुख के साथ बंद, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले…
12 hours ago