त्रिपुरा में 27,804.67 करोड़ रुपये का बजट पेश |

त्रिपुरा में 27,804.67 करोड़ रुपये का बजट पेश

त्रिपुरा में 27,804.67 करोड़ रुपये का बजट पेश

:   Modified Date:  March 1, 2024 / 07:10 PM IST, Published Date : March 1, 2024/7:10 pm IST

अगरतला, एक मार्च (भाषा) त्रिपुरा के वित्त मंत्री प्राणजीत सिंह रॉय ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 27,804.67 करोड़ रुपये का बजट पेश किया।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बुनियादी ढांचे के निर्माण और अधिक से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

रॉय ने कहा कि पूंजीगत व्यय के लिए 6,633.80 करोड़ रुपये रखे गए हैं, जबकि कृषि क्षेत्र के लिए 1721.94 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

उन्होंने कहा, ”2022-23 के दौरान सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) लगभग 8.89 प्रतिशत की दर से बढ़ा, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर वृद्धि 7.20 प्रतिशत रही।”

मंत्री ने कहा कि 2024-25 में जीएसडीपी की वृद्धि 8.47 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

बजट के अनुसार अगले चार वर्षों में सभी 60 विधानसभा क्षेत्रों में सड़क बुनियादी ढांचे के लिए कुल 2,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

राय ने कहा कि कर्ज का बोझ नियंत्रण में है और यह 2017-18 के 12,902 करोड़ रुपये से बढ़कर अब 21,687 करोड़ रुपये हो गया है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)