ट्यूलिप इंफ्राटेक ने गुरुग्राम में 300 करोड़ रुपये में 50 लग्जरी अपार्टमेंट बेचे |

ट्यूलिप इंफ्राटेक ने गुरुग्राम में 300 करोड़ रुपये में 50 लग्जरी अपार्टमेंट बेचे

ट्यूलिप इंफ्राटेक ने गुरुग्राम में 300 करोड़ रुपये में 50 लग्जरी अपार्टमेंट बेचे

:   Modified Date:  April 29, 2024 / 05:42 PM IST, Published Date : April 29, 2024/5:42 pm IST

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी ट्यूलिप इंफ्राटेक ने गुरुग्राम में अपनी लक्जरी आवासीय परियोजना के दूसरे चरण को पेश करने के पहले दिन ही 300 करोड़ रुपये से अधिक के अपार्टमेंट बेच दिए।

ट्यूलिप इंफ्राटेक ने 2022 में गुरुग्राम में 1,100 फ्लैट वाली प्रीमियम मिश्रित उपयोग परियोजना ‘ट्यूलिप मोन्सेला’ विकसित करने के लिए अगले आठ साल में 5,500 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी। कंपनी आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 250 इकाइयां भी बनाएगी।

ट्यूलिप इंफ्राटेक के संस्थापक प्रवीण जैन ने कहा, ‘‘ हमने दूसरे चरण में 27,000 रुपये प्रति वर्ग फुट पर करीब 110 इकाइयां पेश की हैं। पेश किए जाने के पहले दिन ही करीब 50 फ्लैट बिक गए।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी ने पहले चरण में 250 इकाइयां पेश की थीं और वे पहले ही बिक चुकी हैं।

ट्यूलिप इंफ्राटेक दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) जमीन जायदाद के विकास से जुड़े बाजार में अग्रणी कंपनियों में से एक है। इसने अब तक 15 से अधिक रियल एस्टेट परियोजनाएं पूरी की हैं।

भाषा निहारिका रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers