मध्य प्रदेश: ग्वालियर में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने वांछित अपराधी को पकड़ा |

मध्य प्रदेश: ग्वालियर में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने वांछित अपराधी को पकड़ा

मध्य प्रदेश: ग्वालियर में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने वांछित अपराधी को पकड़ा

:   Modified Date:  May 28, 2024 / 11:15 PM IST, Published Date : May 28, 2024/11:15 pm IST

ग्वालियर (मध्य प्रदेश), 28 मई (भाषा) मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मंगलवार को एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) धर्मवीर यादव ने बताया कि कमल भदकारिया दुष्कर्म समेत कई मामलों में वांछित था।

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर इंदरगंज और पनिहार पुलिस थानों की एक टीम ने मंगलवार तड़के पनिहार इलाके में आरोपी को पकड़ा।

अधिकारी ने बताया कि जब भदकारिया को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया तो उसने पुलिस पर गोली चला दी, लेकिन गोली वाहन पर लगी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई जो कि उसके पैर में जा लगी।

उन्होंने बताया कि आरोपी को जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारी ने बताया कि भदकारिया भिंड जिले का रहने वाला है और उसके खिलाफ लूट, हत्या, दुष्कर्म और मारपीट के मामले दर्ज हैं।

भाषा सं दिमो

खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)