सिंधिया के बेटे की कंपनी ने अपने ही प्रबंधक के खिलाफ धन गबन की शिकायत दर्ज कराई |

सिंधिया के बेटे की कंपनी ने अपने ही प्रबंधक के खिलाफ धन गबन की शिकायत दर्ज कराई

सिंधिया के बेटे की कंपनी ने अपने ही प्रबंधक के खिलाफ धन गबन की शिकायत दर्ज कराई

:   Modified Date:  May 22, 2024 / 12:51 AM IST, Published Date : May 22, 2024/12:51 am IST

ग्वालियर (मध्य प्रदेश), 21 मई (भाषा) केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानार्यमन सिंधिया की स्टार्टअप ‘मायमंडी’ ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अपने ही प्रबंधक के खिलाफ धन गबन करने का आरोप लगाते हुए धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है।

जनकगंज थाने के प्रभारी विपेंद्र चौहान ने बताया कि ‘मायमंडी ऐप’ के ‘अकाउंट मैनेजर’ उत्कर्ष हांडे ने कंपनी के खरीद प्रबंधक शिवम गुप्ता के खिलाफ धन गबन की शिकायत की है।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने बताया कि कंपनी ‘मायमंडी ऐप’ के जरिए सब्जियों और फलों की खरीद-फरोख्त करती है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर शिकायत की जांच शुरू कर दी है।

यह पूछे जाने पर कि क्या केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के बेटे महानार्यमन इस कंपनी के मालिक हैं, चौहान ने कहा कि उन्होंने शिकायतकर्ता से दस्तावेज मांगे हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दस्तावेज मिलने और जांच के बाद गबन और धोखाधड़ी की रकम का पता चल सकेगा।

‘माई मंडी’ ऐप के अनुसार, महानार्यमन सिंधिया इस कंपनी के दो निदेशकों में से एक हैं, जबकि उद्योगपति रतन टाटा इस कंपनी के अन्य निवेशक हैं।

भाषा दिमो

राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)