इन आ​रोपियों की 15 दिन अभी और कटेगी जेल में रात, महादेव सट्टा एप्प केस में कोर्ट ने बढ़ाई रिमांड |

इन आ​रोपियों की 15 दिन अभी और कटेगी जेल में रात, महादेव सट्टा एप्प केस में कोर्ट ने बढ़ाई रिमांड

mahadev satta app latest news : महादेव ऑनलाइन सट्टा बैटिंग एप्प मामले में EOW ने 2 आरोपियों की पुलिस रिमांड और 6 आरोपियों की न्यायिक रिमांड खत्म होने पर जेल में बंद इन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था।

Edited By :   |  

Reported By: Tehseen Zaidi

Modified Date:  May 14, 2024 / 07:41 PM IST, Published Date : May 14, 2024/7:35 pm IST

mahadev satta app latest news रायपुर। महादेव ऑनलाइन सट्टा बैटिंग एप्प मामले में EOW ने 2 आरोपियों की पुलिस रिमांड और 6 आरोपियों की न्यायिक रिमांड खत्म होने पर जेल में बंद इन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था। जिसके बाद इनमें से 7 आरोपियों की 15 दिन की न्यायिक रिमांड और बढ़ा दी गई है। वहीं गिरफ्तार आऱक्षक अर्जुन यादव को 9 दिन की पुलिस रिमांड मंजूर की गई है।

read more: गाजा में मारे गए पूर्व भारतीय सैन्य अधिकारी के परिवार को उनका पार्थिव शरीर मिलने का इंतजार

mahadev satta app latest news आपको बता दें कि ACB/EOW ने पिछले 5 दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने पर पुलिस के बर्खास्त शुदा आरक्षक अर्जुन यादव समेत हवाला कारोबारी को कोर्ट में पेश किया। जहां EOW के वकील के जरिये एक आवेदन पेश किया जिसमें कोर्ट से निवेदन किया गया था, कि महादेव के आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर आमने सामने पूछताछ की गई थी जिसमें कई अहम जानकारियां मिली थी। जिसके बारे में गिरफ्तार आऱक्षक अर्जुन यादव से पूछताछ करनी है जिसके लिए 9 दिन औऱ रिमांड बढ़ाने की अपील की गई थी। जिसको कोर्ट ने स्वीकार करते हुए 23 मई तक पुलिस रिमांड ग्रांट करते हुए EOW की टीम को सौंप दिया।

read more: भारतीय छात्रों को पढ़ाई के बाद दो साल ठहरने देने से ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों को हो रहा लाभ

वहीं इसी मामले में निलंबित पुलिस एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, हवाला कारोबारी सुनील दम्मानी,पुलिस के बर्खास्त आरक्षक भीम सिंह यादव, राहुल वकटे,रितेश यादव भी कोर्ट में पेश हुए। सभी आरोपियों की 14 दिन की न्यायिक रिमांड अवधि खत्म होने पर जेल से लाकर कोर्ट में पेश किया गया। जहां हवाला कारोबारी अमित अग्रवाल समेत सभी सातों आरोपियों की 15 दिन की न्यायिक रिमांड बढ़ाते हुए कोर्ट ने जेल भेज दिया है।

मार्कफेड के पूर्व एमडी को भी 14 दिन की न्यायिक रिमांड

वहीं प्रदेश के कस्टम मिलिंग घोटाले मामले में मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी को ईडी ने आज PMLA की विशेष कोर्ट में पेश किया। ईडी की विशेष कोर्ट ने आरोपी मनोज सोनी को 14 दिन की यानि 28 मई तक न्यायिक रिमांड में जेल भेजने के आदेश दिये हैं।