CG Ki Baat: 'तीन बार के CM हुए इग्नोर'.. मैनेजमेंट क्लास पर विपक्षी शोर! ट्रेनिंग सेशन का जनता को कितना मिलेगा लाभ? देखें रिपोर्ट |CG Ki Baat

CG Ki Baat: ‘तीन बार के CM हुए इग्नोर’.. मैनेजमेंट क्लास पर विपक्षी शोर! ट्रेनिंग सेशन का जनता को कितना मिलेगा लाभ? देखें रिपोर्ट

CG Ki Baat: 'तीन बार के CM हुए इग्नोर'.. मैनेजमेंट क्लास पर विपक्षी शोर! ट्रेनिंग सेशन का जनता को कितना मिलेगा लाभ? देखें रिपोर्ट

Edited By :   Modified Date:  May 31, 2024 / 10:01 PM IST, Published Date : May 31, 2024/10:01 pm IST

CG Ki Baat: रायपुर। 2024 के चुनाव में प्रचार की जिम्मेदारियों के खत्म होते ही बीजेपी ने अपने संगठन और सत्ता में भागीदार नेताओं की ट्रेनिंग और जिम्मेदारी पर मंथन शुरू कर दिया है। एक तरफ बीजेपी मुख्यालय में भाजपा प्रत्याशियों, चुनाव प्रभारियों और संयोजकों की बैठक हो चुकी है, जिसमें काउंटिंग की तैयारी के साथ-साथ आगे की कार्ययोजना और जिम्मेदारियां तय करने पर बात हुई। दूसरी तरफ तय कार्यक्रम के मुताबिक, साय कैबिनेट की रायपुर IIM में मंत्रियों की दो दिवसीय क्लास शुरू हो चुकी है। कांग्रेस कहती है कि ये ट्रेनिंग सेशन बीजेपी के भीतर गुटबाजी को दर्शाता है, तो बीजेपी, कांग्रेस की समझ पर तंज कस रही है।

Read More: छत्तीसगढ़ में मंत्रियों की पाठशाला शुरू, पहले दिन क्या-क्या सीखा? यहां देखें 

ये बयानबाजी हो रही है छत्तीसगढ़ की साय कैबिनेट के मंत्रियों की ट्रेनिंग सत्र पर। दरअसल, प्रदेश सरकार ने अपने सभी मंत्रियों को गुड गर्वनेंस के गुर सिखाने के लिए रायपुर IIM को नोडल एजेंसी बनाया है, जहां 31 मई से 1 जून तक अलग-अलग सेशन्स में देशभर के जाने-माने विषय विशेषज्ञों को मंत्रियों की क्लास लेने आमंत्रित किया है। तय शेड्यूल के मुताबिक, ये सेशन शुक्रवार सुबह से शुरू हो चुके हैं। साथ ही, इस विषय पर शुरू हो चुका है सियासी बयानों का दौर भी।

Read More: Heat Wave Havoc: भीषण गर्मी का कहर, छत्तीसगढ़ में हीटवेव से दो और लोगों की गई जान.. 

सेशन से पहले ही कांग्रेस ने इस ट्रेनिंग क्लास के औचित्य पर सवाल उठाया था। कांग्रेस सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री शिव डहरिया ने तंज कसते हुए कहा कि साय कैबिनेट को डॉ रमन सिंह से सरकार चलाने के गुर सीखना चाहिए। आरोप लगाया कि बीजेपी 15 साल CM रहे रमन सिंह को दरकिनार कर रही है। जवाब में बीजेपी ने सीधे-सीधे कांग्रेस की सोच पर सवाल उठा दिया और पूछा कि बीजेपी अपने पदाधिकारियों के साथ बैठे, ट्रेनिंग करे इसमें भला कांग्रेस को आपत्ति क्यों है ? तंज भी कसा कि पता नहीं कांग्रेस में संगठनात्मक बैठकें होती है या नहीं।

Read More: भूपेश सरकार में हुए राशन घोटाले की होगी जांच, BJP MLA के नेतृत्व में 5 सदस्यीय जांच समिति गठित 

कांग्रेस के आरोपों से इधर बीजेपी का दावा है कि इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के जरिए साय सरकार अपने संगठन के विकसित भारत 2047 के संकल्प की तर्ज पर छत्तीसगढ़ विजन 2047 डॉक्यूमेंट तैयार कर रही है, जो कि मील का पत्थर साबित होगा। एक तरफ जहां प्रदेश में कैबिनेट मंत्रियो की क्लास शुरू हो चुकी है तो दूसरी तरफ बीजेपी संगठन ने भी पदाधिकारियों के साथ मंथन कर आगे की रणनीति और जिम्मेदारियों पर बात शुरू कर दी है। कुल मिलाकर बीजेपी अभी से अगले मोर्चे के लिए तैयारी में जुटी है। इस पर विपक्ष का सवाल उठाना, ट्रेनिंग को खारिज करना, इसे बीजेपी के भीतर रमन सिंह को दरकिनार करना, गुटबाजी से जोड़ना कितना उचित है?

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो